नेशनल किक बॉक्सिंग फेडरेशन वाको इंडिया और चंडीगढ़ की बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा चार दिन का मैच चंडीगढ़ में संपन्न हुआ

आपको बता दें कि नेशनल किकबॉक्सिंग फेडरेशन वाको इंडिया और चंडीगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा दिनांक 27 नवंबर से 30 नवंबर 2022 तक चंडीगढ़ में संपन्न हुई ।

कोच राहुल जाट ने बताया कि मध्य प्रदेश से 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे इंदौर से स्वर्ण पदक एकलव्य सिंह तोमर -28 किलो वर्ग, आदि साहू -47 में, श्रिया नामदेव +47 में, जयंत सैनी -84, आरती चौधरी -65 में तथा रजत पदक यशमित थापा -57, कास्य पदक तन्मय दास -52 में जीते खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एनजीओ अरुनभ एजुकेशन एंड हेल्थ वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती आरती तोमर व कार्यवाहक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा मध्य प्रदेश किक बॉक्सिंग खिलाड़ीयो को ट्रैक सूट वितरण किए व इंटलेक्ट हाईट्स एकेडमी की प्रिंसीपल शूषा नायर ने बधाई दी,

यह जानकारी इंदौर किकबॉक्सिंग संघ की अध्यक्ष अश्विनी राठौड़ ने दी।

About The Author

By jansetu