डीआरपी टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता मे डीआरपी Xl और विसबल Xl फायनल मे , फायनल 7 दिसंबर को , आय जी ग्रामीण राकेश गुप्ता भी उपस्थित रहेंगे ।

आज DRP टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 15 -15 ,ओवर का आयोजन DRP स्थित नवीन क्रिकेट मैदान पर खेला गया । प्रथम सेमीफाइनल जीला पुलिस बल Xl और ओल्ड स्टार Xl के बीच खेला गया जिसमे जिला पुलिस बल ने 53 रन से जीतकर फायनल मे अपना स्थान बनाया । दुसरे सेमिफाइनल मैच विसबल और एडवोकेट Xl के बीच खेला गया जिसमे विसबल ने 6 वीकेट से जीत हासिल कर फायनल मे प्रवेश किया । दोनो वीजेता टीमों का फायनल इसी मैदान पर दिनांक 7 को खेला जाएगा ।
प्रथम मैच मे ओल्ड स्टार Xl ने टास जीतकर पुलिस बल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ।

 एडवोकेट Xl और विसबल Xl के टास करते हुए

जिसमे पुलिस बल ने 14.5 ओवर मे 10 विकेट खोकर 124 रन बनाकर ओल्ड स्टार Xl को 125 रन का लक्ष्य दिया । पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कप्तानी पारी खेलते हुए 30 रन , उपकप्तान देवेंद्र धुर्वे Csp ने 20 महत्वपूर्ण रन बनाए l ओल्ड स्टार Xl ने लक्ष्य पीछा करते हुए मात्र 71 रनों पर ढेर हो गई । आदित्य प्रताप सिंह ने 2 विकेट लेकर मेन आफ द मेच रहे । साथ बल्ले से फेल हुए अभिषेक वसूनिया ने 2 विकेट लिए । ओल्ड स्टार से एक मात्र बल्लेबाज योगेश ने दहाई का आकडा छुआ ।
दुसरे सेमिफाइनल मे एडवोकेट Xl ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 91 रन पर आल आउट होकर विसबल को 92 रन का लक्ष्य दिया । एडवोकेट Xl के गौरव जोशी ने 28, प्रमोद पाठक ने 17 रनों का योगदान दिया । परंतु अन्य बल्लेबाज फैल रहे । विसबल के विनोद, अमित, मुकेश, श्रवण उदित ने क्रमशः 3,2,2,1,1 विकेट लिया । लक्ष्य का पीछा करते हुए विसबल शुरुआती झटकों के बाद जितेन्द्र 45 व सुरेश ने 24 रन बनाकर अपनी टीम को विजेता बनाकर फायनल मे पंहूचाया ।
इस दौरान कमांडेंट श्री केशवानी , डाॅ. अशोक शास्त्री , सचिन बाफना विशेष रुप से उपस्थित थे ।

 

By jansetu