क्षत्रिय मेवाड़ा गायरी चौधरी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 2 मई को माकनी (नागदा) में होगा,
क्षत्रिय मेवाड़ा गायरी चौधरी समाज द्वारा इस बार भी सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सामूहिक विवाह समिति की बैठक समाज के वरिष्ठ लक्ष्मण जी चौधरी राम रतन जी चौधरी भेरूलाल जी चौधरी अध्यापक एवं बाबूलाल जी चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुई। समाजजनों द्वारा मां सरस्वती एवं आराध्य भगवान देवनारायण के चित्र का पूजन कर बैठक की शुरुआत की।
सामूहिक विवाह सम्मेलन ग्राम (नागदा) में 2 मई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आयोजन का यह 26 वा वर्ष है। बैठक में मुकेश चौधरी, राजेश चौधरी ढोलाना खुर्द, मागिलाल चौधरी, राजेश चौधरी, कमल चौधरी , शिवशंकर चौधरी, राहुल चौधरी, दशरथ चौधरी, भारत चौधरी, नगजी चौधरी, चन्दू चौधरी, समेत बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। यह जानकारी युवा सामूहिक समिति प्रचार मंत्री बलराम चौधरी ढोलाना खुर्द ने दी।