गांधी परिवार ने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है – गौतम
बदनावर। कांग्रेस की जांबाज नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती कांग्रेस कार्यालय बड़ी चौपाटी पर मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में कांग्रेश जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव शरद सिंह सिसोदिया , सुनील सांखला एवं जिला पंचायत सदस्य अशोक डाबर ,प्रतिनिधि निर्देश सोनगरा, ईश्वर सिंह भाट बामन्दा ने इंदिरा जी की चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम ने इंदिरा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की बहादुर महिला अपने देश की अखंडता के लिए अपने प्राण निछावर किए हैं। खालिस्तान की मांग को खारिज कर आतंकवाद को खत्म करने के लिए अभियान चलाया था। गांधी परिवार ने देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। शरद सिसोदिया ने कहा कि इंदिरा जी के जीवन के बारे में आज का युवा काफी कुछ जानता है । वह आज भी युवा वर्ग के विचारों में जीवित है ।कार्यक्रम को सुनील सांखला ने भी संबोधित किया। इस दौरान श्याम अग्निहोत्री ,अतुल बाफना, कैलाश गुप्ता, अश्विनी पाटीदार, चेतन सिंह राठौर, अशोक पटेल ,दिग्विजय सिंह, घनश्याम सिंह डोडिया, परमानंद गुर्जर, बालकृष्ण पाटीदार ,आसाराम सोनारथी, बाबूलाल सरवाल, बाबूलाल भाटी, कैलाश पटेल, विनोद राजपुरोहित ,राम श्रीवास्तव, राकेश चौधरी, महेंद्र सिंह झाला, आसाराम परमार, अजीज गणावा ,जगदीश बना सनौली, जमील कुरैशी, जितेंद्र जोशी, अब्दुल मंसूरी, देवा अरड, कैलाश भूरिया, सचिन पाटीदार ,समन भूरिया, दिगंबर चौहान, धन्नालाल निनामा, प्रकाश निनामा, रवि राणा, मेहरबान सिंह, दुर्लभ राम धाकड़, निलेश चौहान, लाखन सिंह पवार, गोविंद सिंह पवार, कालू सिंह डोडिया, दरबार सिंह ,जसवंत सिंह डोडिया , दुुलेसिह , ओम प्रकाश परमार, मनोहर सोनारथी, रतनलाल भाभर,हिम्मत सिंह राठौर, राजेंद्र सिंह गड़ी, अरुण भुरिया, उमेश चंद्र पवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस, सेवादल ,एनएसयूआई, आईटी सेल के कार्यकर्ता मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन देवपाल सिंह जादव ने किया ।आभार महिपाल सिंह पवार ने माना ।जानकारी कांग्रेश मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने दी।