युवराज सिंह राणा का राज्यस्तरीय चयन 

बदनावर। ग्राम कठोडिया बडा़ के युवराज सिंह राणा ने उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन और राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल स्टडीज उज्जैन से तैराकी 200 मीटर Back मे प्रथम स्थान,खो-खो, ड्रॉप रोबॉल,हैंडबॉल, मे अच्छे प्रदर्शन से राज्यस्तरीय चयन हुआ। उल्लेखनीय है कि युवराज सिंह पिता कमल सिंह राणा । महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल स्टडीज में बी फार्मा तृतीय वर्ष में अध्ययनरत हैं। एमआईपीएस उज्जैन के साथ-साथ बदनावर शहर के लिए भी गर्व की बात है।

खिलाड़ी को दी गई शुभकामनाएं

महाकाल इंस्टिट्यूट फार्मास्युटिकल स्टडीज उज्जैन के चेयरमैन प्रवीण वशिष्ठ एवं डायरेक्टर एस सी महाजन, एमआईपीएस के प्रिन्सिपल विकास जैन एमआईपीएस नोडल अधिकारी योगेन्द्र मालवीय एवं पुरे एमआईपीएस परिवार ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की

https://youtu.be/6KqKqOQ_EY0

About The Author

By jansetu