आज 24नवंबर को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग धार द्वारा वृत्त बदनावर के ग्राम तिलगारा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया !

कलेक्टर धार श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में सरपंच, पंच, सचिव व अन्य गण मान्य नागरिकों की उपस्थित में ग्राम वासियों को जहरीली शराब से संबंधित, ड्रग्स के सेवन व नशे की लत से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशे की लत से दूरी बनाने हेतु प्रेरित किया! ग्रामवासियों द्वारा कार्यक्रम में शिविर सक्रिय उपस्थिति व रूचि दिखाते हुए बढ चढ कर हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम की सराहना कर नई पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखने के अभियान में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। ग्रामवासियों को अपने आसपास हो रही नशे की अवैध गतिविधियों के संबंध में सूचित किए जाने

 

का अनुरोध करते हुए, नशे की आदत से दूरी बनाने का संकल्प दिलाया गया।
उक्त नशामुक्ति अभियान शिविर में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रशान्त मण्डलोई, आबकारी उपनिरीक्षक श्री राजकुमार शुक्ला, श्री राजेन्द्र चौहान, मुनेंद्र सिंह जादौन , पटवारी कैलाश सिसोदिया, आरक्षक श्री परमानंद चौधरी, कमल वर्मा और वेयर हाउस मैनेजर श्री योगेन्द्र राजपूत एवं तिलगारा वासी उपस्थित रहे ।

ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए बदनावर से शिव शंकर रिंगनोदिया की रिपोर्ट

 

 

By jansetu