सीएम शिवराज सिंह चौहान की खरी-खरी

मैं डीजीपी, सारे आईजी, एसपी और कलेक्टर्स को कह रहा हूँ, करप्शन के मामले में जीरो टॉलेरेन्स है, अपने भी लोग छाँट लें जो गड़बड़ कर रहे हैं।

कल इंदौर में शिकायत मिली, ये इजाजत नहीं दे सकते कि कोई पुलिस अधिकारी गलत काम करे, तत्काल कार्रवाई करे।

हम इसलिए नहीं बैठे कि कोई डरा-धमकाकर गैरकानूनी काम करे।

आप ऐसी सूची बना लीजिए, एडीजी का काम है, मुझे रिपोर्ट कीजिए, जरूरत पड़ने पर EOW के छापे भी पड़ेंगे।

ये सूची बनना चाहिए, हमारे पास इनफॉर्मेशन आना चाहिए। जो गड़बड़ करते पाया जाएगा, उसे हम नहीं छोड़ेंगे।

About The Author

By jansetu