निजी यात्रा बस में लगी आग; 10 लोगों की मौत
नासिक-औरंगाबाद मार्ग पर चिली होटल सिग्नल के पास आज सुबह साढ़े पांच बजे एक निजी बस चिंतामणि ट्रैवल की आयशर ट्रक से टक्कर हो गई। इस बार बस में आग लग गई। इस हादसे में आग लगने से 10 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में एक छोटा बच्चा भी शामिल है…
कई बसें बाहर नहीं निकल सकीं क्योंकि सुबह के समय यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। इसमें 38 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में छह यात्री गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं।
यह बस स्लीपर कोच थी। सुबह तड़के जब हादसा हुआ तब कई यात्री सो रहे थे। वे इससे बाहर भी नहीं निकल पाए। इससे मरने वालों की संख्या बढ़ती गई। इसलिए मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। चितमणि ट्रैवल की बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। नासिक के चिली होटल के पास एक आयशर ट्रक और एक बस के बीच भीषण हादसा हो गया। उसके बाद, समझा जाता है कि ट्रैवल बस में आग लग गई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे, पुलिस हादसे की आगे की जांच कर रही है.