देहरादून

युकडा ceo सी रविशंकर की प्रेस वार्ता

केदारनाथ घाटी में हैलिकॉप्टर क्रैश को लेकर दी जानकारी

केदारनाथ से गुप्तकाशी आते समय हुआ हादसा

7 लोगो की मौत,6 यात्रियों की मौत

प्रथम दृष्टि खराब मौसम बताई जा रही है हादसे की वहज

3 यात्री गुजरात,1 यात्री मुंबई,2 कर्नाटक के यात्री हैलीकॉप्टर में थे मौजूद
अपर सचिव तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन श्री सी रविशंकर ने मीडिया को जानकारी दी कि मंगलवार को केदारनाथ से गुप्तकाशी कोे जा रहे आर्यन एविएशन हेलीकॉप्टर कंपनी के हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। दुर्घटना मंगलवार को प्रातः लगभग 11ः40 बजे हुई। मृतकों में पायलट कैप्टन अनिल (मुंबई निवासी) सहित कुल 07 यात्री थे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की पूरी जानकारी जांच के बाद ही प्राप्त होगी। जिलाधिकारी स्तर पर जांच बिठाई गई है। एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पर रिस्कयू व रिकवरी ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है।
इस अवसर पर सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी भी उपस्थित थे।

About The Author

By jansetu