थाना कानवन अंतर्गत ग्राम जलोदखेता का रहने वाला अंतिम मकवाना अपने खेत पर बने मकान में राजगढ़ के सटोरियों के साथ मिलकर, कर रहा था क्रिकेट सट्टे का संचालन।
चारों आरोपियों के कब्जे से 01 एलईडी टीवी, 01 लैपटाप, 10 मोबाईल फोन, 11,460/- रू. नगद, हुंडई ग्रांड आई-10 कार व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण कुल मश्रुका कीमत 7,00,000/- रू. जप्त।
जप्त लेपटाप में क्रिकेट सट्टे के लेन-देन का मिला लाखो रूपये का हिसाब-किताब।
पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री आदित्य प्रताप सिंह को लम्बे समय से जिलें में क्रिकेट मैचो के सट्टे के संचालन की सूचना प्राप्त हो रही थी। पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा क्रिकेट सटोरियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक सायबर क्राईम धार सुश्री निलेश्वरी डावर, समस्त सीएसपी/एसडीओपी महोदय, थाना प्रभारियों के साथ-साथ सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
इसी तारम्मय में सायबर क्राईम ब्रांच टीम ने वर्तमान में चल रहे एशिया कप टी-20 श्रृंखला के मैचो में खिलाडियों पर एवं टीम के हार-जीत पर सट्टे के व्यापार में लिप्त सक्रिय सटोरियों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिरतंत्र को सक्रिय किया, जिसमें कल दिनांक 04.09.2022 को सायबर क्राईम प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस को मुखबिर से सूचना मिली कि धार जिलें की व्यापारिक राजधानी ’’राजगढ़’’ क्षेत्र के रहने वाले कुख्यात सटोरिए सौरभ पिता प्रदीप जैन व अयोध्या पिता ओमप्रकाश बैरागी, थाना कानवन क्षेत्रांतर्गत ग्राम जलोदखेता में अंतिम सुतार के खेत पर बने मकान में एशिया कप टी-20 श्रृंखला 2022 के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे टी-20 मैच पर हार-जीत का सट्टा का अवैध रूप से संचालन करने बैठे है।
मुखबिर की सूचना महत्वपूर्ण होने से तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया जाकर उप पुलिस अधीक्षक सायबर क्राईम धार सुश्री निलेश्वरी डावर के नेतृत्व में सायबर क्राईम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान ग्राम जलोदखेता में अंतिम सुतार के खेत पर बने मकान में दबिष दी गई तथा 04 व्यक्तियों को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे हाईप्रोफाईल क्रिकेट मैच का सट्टा करते रंगे हाथ पकडा। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम पता-
1. सौरभ पिता प्रदीप जैन निवासी महात्मा गांधी मार्ग राजगढ़ थाना राजगढ़ जिला धार
2. अयोध्यादास पिता ओमप्रकाश बैरागी निवासी लालबाई माता मंदिर के पास राजगढ़ थाना राजगढ़ जिला धार
3. विवेक उर्फ वैष्णव पिता मनोहर बैरागी निवासी ग्राम मांगोद थाना अमझेरा जिला धार
4. अंतिम पिता रतनलाल मकवाना निवासी ग्राम जलोदखेता थाना कानवन जिला धार बताया
पकड़े गए आरोपियों में आरोपी अंतिम मकवाना से टीम द्वारा पूछताछ करने पर स्वयं का खेत व मकान होना बताया। चारो आरोपियों ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे टी-20 मैच पर हार-जीत का सट्टा ग्राहको से मोबाइल फोन व आनलाईन लिंक पर लेना स्वीकार किया। टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से क्रिकेट मैंच के सट्टा उपकरण में 01 एलईडी टीवी, 01 लैपटाप, 10 मोबाईल फोन, 11,460/- रू. नगद, हुंडई ग्रांड आई-10 कार क्रमांक एमपी 04 सीएस 5954 व अन्य इंटरनेट के इलेक्ट्रानिक उपकरण कुल कीमत 7,00,000/- रू. जप्त किये गए एवं लेपटाप में क्रिकेट संबंधित सट्टे के लेन-देन हेतु बने साफ्टवेयर में लाखो का हिसाब किताब पाया गया। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कानवन पुलिस के सुपुर्द किया, जिस पर से थाना कानवन पुलिस द्वारा आरोपियों के विरू़द्ध थाना कानवन में अपराध क्रमांक 456/22 धारा 4ए पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट,1976 व 66सी सूचना प्रौद्योगिकी(संशोधन) अधिनियम 2000 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में सायबर क्राईम ब्रांच धार प्रभारी त्रिलोक सिंह बैस, सउनि भेरूसिंह देवड़ा, प्रआर. राजेश, आर. बलराम, आर. सर्वेशसिंह, आर. प्रशांत, संग्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों से जप्त मोबाईल की जांच सायबर सेल टीम द्वारा कर जा रही है, जिससे और भी कई सटोरियों के नाम मिलने की पूर्ण संभावना है।