धार। स्वराज अमृत महोत्सव समिति के तत्वाधान में आज इंदौर अहमदाबाद मार्ग स्थित राजा भोज प्रतिमा प्रांगण से स्वराज दौड़ को राजेश खडिकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया।
। स्वराज दौड़ त्रिमूर्ति चौराहा, होते हुए अमर जवान ज्योति स्मारक विक्रम जैन मंदिर घोड़ा चौपाटी धार पर संपन्न हुई।
जिसमें बड़ी संख्या युवा शक्ति, मातृशक्ति के साथ ही खिलाड़ियों, समाज जनों के प्रमुखों, व्यापारी संगठन, रोटरी क्लब, लायंस क्लब सहित अन्य लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ दौड़ में शामिल होकर 75 में स्वराज महोत्सव मे अपनी सहभागिता दी। अंत में वंदे मातरम गीत पश्चात समापन किया। इस अवसर पर नंदन जोशी, डा.अनिल गंगवाल, रमेश जोशी, संजय लुहाड़िया, अनिल तिवारी, मनीष तिवारी, नरेन्द्र जैन, ट्रैंनर लखन राठौर, व अमित भगोरे, देवेंद्र रावल, स्वराज दौड प्रभारी संदीप पाटीदार, स्वराज अमृत महोत्सव समिति के राहुल अग्रवाल -संयोजक, अर्पित पुजारी व चेतन केतन बोड़नै, सह संयोजक ,परिणय अग्रवाल -कोषाध्यक्ष,ज्ञानेंद्र त्रिपाठी मीडिया प्रभारी,सदस्य पराग भोंसले, जसप्रीत सिंह सलूजा व संतोष जोशी शामिल हुए। जहां समिति के सदस्य श्री पराग भोंसले द्वारा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।