धार । आगामी 8 अगस्त को धार नगर व आसपास ग्रामीण अंचल के धार्मिक स्थलों पर राष्ट्रधर्म समरसता तिरंगा कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा, कावड़ यात्रा प्रभारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी।
आज़ादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में यह यात्रा जिलेभर से 75 सिद्ध देव स्थानों का जल कलश छोटा आश्रम धार से वितरण किया गया। राष्ट्रधर्म समरसता तिरंगा कावड़ यात्रा की इस पावन प्रतिज्ञा में धार नगर के विभिन्न देव स्थलों से श्री धरेश्वर मंदिर तक तिरंगा हाथ में लिए कावड़ यात्रा निकालकर धार नगर के अधिष्ठाता धारनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। शनिवार को 75 सिद्ध स्थलों का जल कलश,पत्रक,कावड़ ग्रामीण अंचल के तिरला ,आहु,खरसोड़ा, दिग्ठान ,सागौर, घाटाबिल्लोद ,पीथमपुर तीनों सेक्टर, इंडोराम, अकोलिया, बरदारी,रानी गांव सहित धार नगर के तीस वार्डों में एक ही स्थान से प्रभारी को सामग्री सौंपी गई। मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि राष्ट्र धर्म तिरंगा कावड़ यात्रा आयोजन 8 अगस्त को श्री धरेश्वर मंदिर धार सहित 75 देव स्थानों पर एक साथ जलाभिषेक किया जाएगा। जल कलश वितरण के अवसर पर निर्भयसिंह पटेल,भोला यादव,दीपक पवार,आशीष गोयल,सन्नी रिन,विपिन राठौर,मनोज ठाकुर, राज पटेल,रवि मेहता,ईश्वर जाट, विकास शर्मा,वीरेंद्र पाटीदार,खेमराज लववंशी,पुरुषोत्तम चौहान,राजेश मुवेल,कमलेश पाटीदार मौजूद रहे ।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।

About The Author

By jansetu