बिहार से सुरेश निखर की रिपोर्ट
एंकर :- बिहार के नालन्दा जिला अन्तर्गत भागन बीघा ओपी क्षेत्र से एक स्कूटी सवार युवक को 41सौ के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार युवक का नबी हैदर पिता शब्बी हैदर खुद को उत्तर प्रदेश के मेरठ कैंट निवासी बता रहा है. गिरफ्तार पटना में रहता है और स्कूटी से घूम घूमकर कर कपड़ा रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करता है । बीते 4 साल से पटना में किराए के मकान में युवक अपने अन्य सहयोगियों के साथ रेडीमेड कपड़े की फेरी प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में गाड़ी से घूम घूमकर करता था.। वहीं, इस संबंध में भागनबीघा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने टेलीफोनिक बातचीत में बताया कि युवक मोड़ा तालाब मोहल्ले में कपड़ा बेचने के दरम्यान जाली नोट ग्राहक को लौटा रहा था, तभी ग्रामीणों को शक हुआ उसके बाद नोट की जांच की तो जाली पाया.। जिसके बाद युवक को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पुलिस को सूचना देकर उसके हवाले कर दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवक को पकड़कर थाने लाई और जांच पड़ताल के दौरान युवक के बैग से 4100 रुपए का जाली नोट बरामद किया. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताक्ष कर रही है और मेडिकल करा अग्रतर कारवाई में जुट गई है।