भयमुक्त होकर करे मतदान:- पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा खबर मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद से है जहाँ – राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के लिए मतदान 6 जुलाई को होना है। नगरीय निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार जिले के थाना नौरोजाबाद नगरीय क्षेत्रो में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रति पाल महोबिया, एसडीओपी पाली डॉ० जितेन्द्र सिंह जाट, थाना प्रभारी नौरोजाबाद ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा मय पुलिस बल के नौरोजाबाद के शहरीय क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। उक्त फ्लैग मार्च का उद्देश्य अपने-अपने मतदान क्षेत्रों में सघनता पूर्वक पैदल भ्रमण करना और असामाजिक तत्वों, आपराधिक तत्वों एवं शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर बनाये रखना एवं जनता में कानून व्यवस्था के विश्वास को बनाए रखने का कार्य करना है । उमरिया पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिनहा ने कहा 6 तारीख को नौरोजाबाद में हो रहे नगर परिषद के चुनाव में यहाँ की जनता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग सभी लोग शांति पूर्ण तरीके से मतदान करे।
ग्लोबल इंडिया टीवी के लिए उमरिया से प्रवीण तिवारी की रिपोर्ट