पुलिस ने अवैध डोडाचूरा बेचने खरीदने वाले का किया खुलाशा… 41 किलोग्राम डोडाचूरा जिसकी कीमत 1 लाख 23 हजार रुपए जब्त किया गया है…. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक टाटा टियागो बिना नम्बर की गाड़ी से डोडाचूरा जब्त किया गया… पुलिस ने लाड़कुई चौकी के अंतर्गत के ग्राम झाली-भिलाई से वाहन को नाकाबंदी कर पकड़ा गया… आरोपी ज्यादा पैसे कमाने के लालच में राजस्थान के किसी व्यक्ति से डोडाचूरा खरीदकर इछावर के उक्त व्यक्ति के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में डोडाचूरा बेचते थे… वही पुलिस ने दो आरोप को गिरफ्तार किया गया व एक आरोपी फरार है….