आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना पहुंचे जहां किशोर जी मंदिर के पास रामलीला मंच से उन्होंने जन सभा को संबोधित किया कार्यक्रम के बाद पन्ना की सड़कों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया और नगर पालिका परिषद के समस्त भाजपा प्रत्याशीयो को जिताने के लिए किया रोड शो कर निकले इस द्वारान सीएम के काफिले के आगे सेकड़ो पुलिसकर्मी उनके आगे दौड़ते नजर आए और भारी भरकम सिक्योरिटी के बीच समूचे पन्ना नगर में मुख्यमंत्री ने किया रोड शो वही सीएम की एक झलक पाने के लिए पन्ना की जनता सड़को पर निकली पड़ी।

वही पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने बड़ा बयान दिया और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ अब ट्विटर ट्विटर खेलते है जनता के बीच अब उनका कोई आधार नही है अब कार्यकर्ता भी उनके कार्यक्रमो से गायब हो गये है। वही नगर में जल संकट की समस्या को जल्द दूर करने की बात कही।

About The Author

By jansetu