ग्राम पंचायत कोद के सरपंच पद के लिए युवा एवं शिक्षित उम्मीदवार जीवन गिरवाल ने अपना नामांकन फार्म जमा करवाया इस अवसर पर उन्होंने बताया कि शिक्षा स्वास्थ्य पानी सड़क बिजली आदि बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी वही उन्होंने बताया कि वे नेता बन के नहीं बेटा बनकर सेवक के रूप में अपना काम करेंगे ।आपको बता दें कि जीवन गिरवाल युवा और शिक्षित और परिवर्तन युग के युवा है जो नई सोच रखते हैं नई उमंग रखते हैं समाज को बदलने की इच्छा रखते हैं उन्होंने सभी युवाओं से आग्रह किया है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतों से विजय बनावे ताकि वे अपने गांव की सेवा करके एक आदर्श ग्राम के रूप में अपने गांव को प्रसिद्ध करें