मुंबई के गोरेगांव पूर्व की फिल्मसिटी संतोष नगर क्षेत्र में एक पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने की चलते 29 वर्षीय पति अंसार अली उर्फ़ समीर ने अपनी 27 वर्षीय पत्नी रोझी खातून की हत्या करके अपने गांव उत्तरप्रदेश के प्रतापनगर जिला गोंडा भाग रहा था जिसको दिंडोशी पुलिस ने चलती छपरा गोदान एक्सप्रेस ट्रेन के बाथरूम से गिरफ्तार किया !
मुंबई के गोरेगांव पूर्व के संतोष नगर में एक विवाहित जोड़े समीर और रोझी खातून ने 25 मई की रात एक रूम किराये पर लिया जिसके बाद सवेरे रूम मालिक प्रमोद मौर्या को किराएदार रोजी खातून की बहन जुली खातून ने फोन करके बताया की समीर का फोन आया था उसने उसकी बहन रोजी का खून करके फरार हो गया है जिसके बाद शिकायतकर्ता प्रमोद मौर्या ने दिंडोशी पुलिस को मामले की जानकारी दी !पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाईंट सोमनाथ घारगे पुलिस उपायुक्त परिमंडल 12
वीओ-2-दिंडोशी पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मामला दर्ज करते हुए तुरंत कई टीम बनाई और आरोपी के मूल गांव भागने की फ़िराक में उसने मुंबई से छपरा गोदान एक्सप्रेस पकड़ ली थी जिसके बाद पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मेहनत से आरोपी को चलती ट्रेन की स्लीपर कोच के बाथरूम से गिरफ्तार किया ! इस दौरान मुंबई पुलिस और रेलवे पुलिस ने इगतपुरी, नासिक रोड और भुसावळ के स्टेशनों पर ट्रेन की तलाशी ली थी मगर उसकी पहचान नहीं होने के कारण वह बच गया था और आखिरकार दिंडोशी पुलिस की सूझबूझ से आरोपी यूपी के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के बाथरूम से गिरफ्तार हुआ और उसने अपना जुर्म कबूल किया ।पुलिस के अनुसार वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था इसलिए उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और यूपी भाग रहा था कि पकड़ लिया गया।