बाड़ी में पुलिस और आबकारी विभाग के अफसरों ने संयुक्त रुप से विक्रम मढ़ईय गांव और पथराई अमरावद कलां में छापा मारकर बड़ी मात्रा में अवैध रुप से शराब और कच्ची लहान जब्त की। जानकारी के मुताबिक आबकारी टीम बरेली और पुलिस टीम थाना बाड़ी द्वारा मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विक्रम मढ़ईया, पथराई एवं अमरावद कलां मे दबिश देकर 7 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की। आरोपियों से कुल 70 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त किया गया। 4 ड्रमों मे 800 किलो शराब बनाने वाला महुआ लाहन बरामद कर सैंपल लेकर मौके पर उन्हें मय ड्रमो के नष्ट करवाया।

5 प्रकरण आबकारी उप निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा और 2 प्रकरण बाड़ी पुलिस द्वारा कायम कर विवेचना में लिए। मदिरा एवं मदिरा बनाने की सामग्री की अनुमानित कीमत 55,000/- आंकी गई। इसके अलावा उपनिरीक्षक आबकारी ने सिरवारा, इंदिरा कॉलोनी बाड़ी, कासिया पाटनी एवं नारद खेड़ा में दबिश देकर 02 चालू भट्टियों को मौके पर नष्ट किया। 04 लोहे के ड्रमों एवं 06 प्लास्टिक के ड्रमो मे अवैध रूप से शराब निर्माण करने हेतु तैयार शुदा 1200 किलो ग्राम महुआ लाहन को सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया। साथ ही कुल 54 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त कर कुल 07 प्रकरण कायम कर 05 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया। 2 आरोपी मौके से फरार होने से अज्ञात मे प्रकरण कायम किए जाकर विवेचना में लिए गए।

By jansetu