मंदसौर के कयामपुर गांव के अंतर्गत हालु खेड़ी हल्के के किसान को फसल बीमा राशि ना मिलने से नाराज होकर मंदसौर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर फसल बीमा राशि जल्द दिलाने की मांग के साथ एकल ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन देने पहुंचे किसान दीपक मंडलोई, राजेंद्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, शाहीदनुर कुरैशी, विजेन्द्र सिंह ने बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से रबी और खरीफ की फसलों की बीमा राशि जारी की गई थी। लेकिन यह राशि अब तक कई किसानो के खातों में नहीं पहुंची। किसानों ने आरोप लगाया की सीएम द्वारा जारी की गई फसल बीमा राशि को कर्मचारियों की लापरवाही से किसानो को नहीं मिल पाई। बीमा राशि नहीं मिलाने से कई किसान परेशान हैं। विभागों के चक्कर लगा रहे हैं। ज्ञापन देने पहुंचे किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द उनकी बीमा राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाए। ज्ञापन देने हालुखेड़ी हल्के के रोजा फतेहगढ़ , झलारा आदि गांवों के किसान कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। जिनके द्वारा बीमा राशि जल्द से जल्द खाते में डालने की मांग की गई।

मामले में कलेक्टर गौतम सिंह का कहना है कि सीएम द्वारा सिंगल क्लिक से राशि जारी की गई। हमारे पास किसानों की लिस्ट नहीं है। किसानों के खातों में बीमा कंपनी सीधे राशि ट्रांसफर करती है। हमने भी बीमा कंपनी से बकाया राशि वाले किसानों की लिस्ट मंगवाई है।

By jansetu