भोपाल में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ी कार्रवाई की। करीब 3 करोड़ रुपए कीमत की सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इस जमीन पर अवैध तरीके से मकान बना लिए गए थे। वहीं, गुमटियां भी रख ली गई थी।

कार्रवाई लोक सेवा केंद्र के पास मदर इंडिया कॉलोनी में की गई। बैरागढ़ SDM मनोज उपाध्याय ने बताया, कॉलोनी में पांच मकान और दुकानों को जेसीबी से हटाया गया। सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कच्चे मकान और टीन शेड की दुकान बनाकर कब्जा किया गया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए अवैध निर्माण को हटाया गया और शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है।

इनका था कब्जा
बेबी पत्नि सलमान, रईस पिता काले खां, शबनम आफताब पिता अली हुसैन एवं मौलाना आदि ने बिना अनुमति अवैध रूप से 5 कच्चे मकान, दो गुमटियों का निर्माण किया था। उक्त सभी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सभी निर्माण को ध्वस्त किया गया।

 

About The Author

By jansetu