हिन्दू जागरण मंच के धार विभाग का अभ्यास कुक्षी के स्थानीय गार्डन में संपन्न हुआ। धार विभाग में संगठन की दृष्टि से तीन जिले आते हैं। उनके 52 थाना इकाइयों से चयनित कार्यकर्ताओं ने अभ्यास वर्ग में भाग लिया। इसमें कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु आयोजित उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष आशीष बसु ने अपने उद्बोधन में कहा की हिंदू जागरण मंच हर प्रकार के जिहाद का सामना करने के लिए समाज के जागरण का कार्य कर रहा है। इसमें चाहे वह लव जिहाद हो, लेंड जिहाद हो या इकॉनामी जिहाद हो। सभी जिहादियों का सामना हिंदू समाज की सक्रियता और उसकी आक्रामक शैली से ही संभव है। हिंदू समाज की सहिष्णुता को जिस प्रकार उसकी कायरता समझा जाता है। उस मिथक को तोड़ना भी पड़ेगा। इस दौरान बसु ने कहा कि हिंदू मित्रता भी करता है तो उसे अपने प्राण देकर भी निभाता और शत्रु को समाप्त करना हो तो उसे भी जड़ मूल से समाप्त करता है।

दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जिसमें प्रांत के अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। वर्ग के समापन में मालवा प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री राजेश भार्गव ने संबोधित किया। इस अवसर पर मंच पर प्रात महामंत्री नेपाल सिंह डोडिया, विभाग संयोजक जीवन प्रजापत उपस्थित थे।

About The Author

By jansetu