धार नपा में सोमवार दोपहर नवागत सीएमओ निशिकांत शुक्ला ने ज्वाइन कर लिया। पदभार ग्रहण करते ही नपा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शुक्ला का स्वागत किया। इसके बाद स्टॉफ से सीएमओ ने परिचय प्राप्त करते हुए नपा के सामान्य प्रशासन, आवक-जावक, स्टोर, पेंशन शाखा, राजस्व सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों से कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

ज्वाइनिंग के बाद चर्चा में शुक्ला ने बताया कि पहली प्राथमिकता शासन की योजनाओं का सही हितग्राहियों को समय पर लाभ मिल सके। इसको लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही स्वच्छता रैंकिग में धार नपा को उचित स्थान मिले। इसके लिए एक प्लान स्वच्छता को लेकर तैयार किया जा रहा है। इसके अनुसार ही कर्मचारी शहर में सफॉई करेंगे। इसी तरह नपा कर्मचारियों के कार्यों में कसावट लाए जाएगी, ताकि लोगों के समय पर काम हो सके। साथ ही बकाया राजस्व वसूली के लिए शिविर लगाए जाएंगे।

About The Author

By jansetu