कटनी/बरही से राजेश केवट कि खास रिपोर्ट

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन महोदय कटनी के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केड़िया महोदय कटनी व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री शिखा सोनी महोदया वि.गढ़ जिला कटनी के मार्गदर्शन में श्रीमान थाना प्रभारी बरही अरविन्द्र जैन के नेतृत्व में अवैध रूप रेत परिवहन करने वालों पर बरही पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी ।

विवरण दिनांक 01.03.2022 को अवैध चोरी की रेत के परिवहन करने की सूचना मिली। मुखबिर – की सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाप को लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर कस्बा बरही अमरपुर रोड रेत नाका के पास हमराह गवाहान को लेकर सूचना की तस्दीक किया जो एक 14 चक्का हाईवा सफेद नीले कलर टाटा कम्पनी का क्रमांक एच. आर. 55 ए. एफ. 8280 का अवैध रूप से खनिज विभाग की रेत चोरी परिवहन करते आते मिला जिससे हमराह स्टॉफ की मदद से हाईवा को रोककर नाम पता पूछा जिसने अपना सुनील दाहिया पिता बाबूलाल दाहिया उम्र 30 साल निवासी पुरैनी थाना कुठला का जिला कटनी का होना । चालक से लोड रेत के संबंध में वाहन चालक से टी.पी. (रायल्टी) एवं वैध दस्तावेज पेश करने के लिए धारा 91 जा. फौ का नोटिस तामील किया जो चालक व्दारा कोई वैध कागजात एवं टी.पी. (रायल्टी) पेश नहीं किया गया । जो हाईवा क्रमांक एच.आर. 55 ए.एफ. 8280 में अवैध रूप से भरी रेत कीमत 40000 को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी वाहन हाईवा चालक का यह कृत्य अपराध धारा 379 ता०हि० एवं 4 / 21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 का अपराध कायम किया गया । भूमिका अवैध रूप से रेत चोरी की कार्यवाही में सउनि हुकुम सिंह, प्र. आर. 219 अजय पाठक, आर. क्रमांक 64 अजीत सिंह की मुख्य भूमिका रही।

 

About The Author

By jansetu