गोटेगांव से संवाददाता राजकुमार दुबे की खास रिपोर्ट

नरसिंहपुर जिले के तहसील गोटेगांव अंतर्गत आज ग्राम देवरी (करकबेल) में जय बजरंग बॉलीबॉल एवं चौपड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका शुभारंभ आज दिनांक 11 फरवरी को मुख्य अतिथि गोटेगांव जनपद पंचायत के यशस्वी अध्यक्ष माननीय श्री संतोष दुबे जी के द्वारा किया गया एवं खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का खेल मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह भी वर्धन किया भी गया जिसके पश्चात जनपद अध्यक्ष संतोष दुबे जी के द्वारा टूर्नामेंट प्रतियोगिता में 10.000 रूपये की सहयोग राशि भी प्रदान की गई एवं बॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रथम मैच मुशरान पिपरिया एवं बेलखेड़ा के मध्य खेला गया
एवं इस सुअवसर पर रामजी पटेल (मुशरान पिपरिया) श्री हेमेंद्र सिंह जी (मानेगांव) एवं समस्त ग्राम के सदस्य भी मौजूद रहे

 

By jansetu