खरगोन के झिरन्या में शुक्रवार रात मेन रोड स्थित गैस एजेंसी के पास जाकिर वाली मोहम्मद के टैक्टर से नई बैटरी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं शिक्षक के घर हुई बड़ी चोरी में अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस स्टाफ की कमी के चलते चोर आगामी दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ने की आशंका है। मामले में थाना इंचार्ज निर्मल श्रीवास का कहना है चोरी के घटनाओं में जांच जारी है। शीघ्र ही मामले ट्रेस होंगे।

About The Author

By jansetu