शहर में लगातार पांच दिन से घना कोहरा छा रहा है। काेहरे के कारण जनजीवन प्रभावित होने लगा है। सर्दी के कारण यहां लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। घना कोहरा होने होने से वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर ड्राइव करना पड़ रहा है। हालत ऐसे हैं कि दोपहर में कुछ देर के लिए सूर्य के दर्शन हो रहे हैं।
सीजन में पहली बार लगातार 5 दिन से घना कोहरा छाया हुआ है। जिससे विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई। कोहरे के साथ रात में ओस भी गिर रही है, जिस कारण सुबह सड़के गीली हो जाती हैं। यह मौसम फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी में 21 जनवरी को नया सिस्टम आ रहा है। इसके चलते बादल छाने लगेंगे और 22 जनवरी को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।