धार । भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने वर्चुअल रैली के माध्यम से जिले के युवाओं को संबोधित किया साथ ही माइक्रो डोनेशन के बारे में पूरे देश को विस्तार से बताया भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में लोग इस डोनेशन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और भाजपा जो देश में राष्ट्र के लिए विकास कार्यों को कर रही है उसे गति और प्रगति और उन्नति मिले इसी कड़ी में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्थानीय भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में वर्चुअल बैठक को सुना । वर्चुअल बैठक में सर्व प्रथम भाजपा के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष राजीव यादव युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसूर्या ने महापुरषों व नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर एवं सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा व युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने युवाओं को संबोधित किया ।
वर्चुअल बैठक को भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव यादव,भाजयुमो जिला अध्यक्ष जयसूर्या , युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष लाखन सिंह नवासा,नगर महामंत्री गोल्डी चौहान बादल मालवीय कुलदीप आर्य अंकित भावसार लक्की अरोरा आदित्य जाधव विजय जाट सोनिया राठौर अजीत जैन अमित शर्मा गिरीश सोलंकी नवदीप सिंह चौहान जसप्रीत सिंह डंग पंकज जाधव उमेश हांडीवाला मोंटी यादव सहित अनेक युवाओं ने रैली को सुना।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि भाजयुमो इस अभियान को पूरे प्रदेश मैं ज़िला एवम नगर मैं बूथ स्तर तक चलाएगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे हैं माइक्रो डोनेशन का शुभारंभ सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा धार नगर के द्वारा भाजयुमो जिला अध्यक्ष जयसूर्या के नेतृत्व में आदर्श नर्सिंग कॉलेज जेतपुरा से प्रारंभ हुआ सभी बहनों को बेटी दिवस की शुभकामनाएं देकर नमो एप डाउन डाउनलोड करा कर माइक्रो डोनेशन में डोनेशन देने की अपील की इस मौके पर समस्त भाजयुमो नगर कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । आभार भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल ने माना

 

By jansetu