लोधा समाज युवा संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का हुआ तारखेड़ी में स्वागत

लोधा राहुल जी पटेल खांकेडी की अध्यक्षता में लोधा समाज युवा संगठन 2021 के सफलतापूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने के बाद नवीन लोधा युवा संगठन धार -झाबुआ-2022 का गठन लोधा समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ,युवाओं एवं समस्त समिति के पदाधिकारी गण की उपस्थिति एवं सर्व सहमति से किया गया, नवीन मनोनीत युवा संगठन अध्यक्ष लोधा विनोद जी पटेल अमोदिया की नवीन कार्यकारिणी में विश्वमंगल हनुमान की पावन भूमि के लोधा कुलदीप लववंशी को जिला उपाध्यक्ष, लोधा अमृत जी नरवलिया जिला सहसचिव तथा लोधा आशाराम जी लववंशी को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त होने पर लोधा समाज युवा संगठन तारखेड़ी की ग्राम इकाई समिति द्वारा नवीन युवा पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया, एवं बधाइयां दी गई। संपूर्ण क्षेत्र में हर्ष का माहौल है|

About The Author

By jansetu