रायसेन से शिवलाल यादव की रिपोर्ट
रायसेन। महिलाओं व आम लोगों को तनाव मुक्त रखने के लिए शासन ने आनंद उत्सव प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में शासकीय मिडिल स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र प्रांगण में कलेक्टर अरविंद दुबे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी दीपक संकत की मौजूदगी में आनंद
उत्सव मनाया गया।जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ग्रामीणजनों ने हिस्सा लिया।इसमें काबिले गौर फरमाने वाली बात यह रही मौजूदा समय में कोरोना की तीसरी लहर चल रही है लोगों की रिपोर्ट भी लगातार पॉजिटिव आ रही है।बावजूद इसके बगैर फेस मास्क और सोशल डिस्टेनिसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई।मेंढकी मिडिल स्कूल परिसर में
रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर रेस जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कलेक्टर दुबे, महिला बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी संकत ने कहा कि आनंद उत्सव जैसे मस्ती मनोरंजन से भरपूर
कार्यक्रम है।
उन्होंने बताया कि 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे। रस्साकशी और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता में महिलाओं ग्रामीणजनों ने भाग लिया।इस मौके पर आसपास मौजूद लोगों ने भी प्रतियोगिताओं का जमकर लुत्फ उठाया