हरि भरी वादियों के बीच साल भर पानी से लबरेज तालाब और प्रदूषण रहित पर्यावरण शहरी आपाधापी के बीच कुछ समय चैन से गुजरना हो तो माण्डू के नजदीक मालीपुरा गांव से अच्छा ऑप्शन नजदीक नजर नही आता। पर्यटक यहां आए उनकी सिक्युरिटी, स्टे सहित दीगर व्यवस्थाओ के लिए क्या हो सकता है ? कलेक्टर डॉ पंकज जैन इस मंशा को लेकर आज मालीपुरा पहुँचे। उन्होंने यहां तालाब की परिधि का भ्रमण कर न केवल सुविधा युक्त मड हाउस बनाने की संभावनाओं को तराशा वरन तालाब का नाव से चक्कर लगा बोट हाउस के निर्माण के लिए जरूरी जरूरत को भी परखा। कलेक्टर डॉ जैन बोले कि जगह अद्भुत है पर इस बात का ख्याल रहे कि यहां जुटाई जा रही पर्यटक सुविधाओं के चलते पर्यावरण को किसी भी तरह की हानि न हो। कलेक्टर ने जल संसाधन, आरईएस सहित मालीपुरा के सरपंच, जनपद सदस्य सहित ग्रामीणों से चर्चा कर उनसे भी सुझाव मांगे। पहुँच मार्ग दुरुस्ती के सम्बंध में स्थानीय निवासियों की बात पर सहमति जताते हुए उन्होंने इस संबंध में उचित कार्यवाही करने की बात कही।

By jansetu