रिपोर्टर – संदीप खत्री

स्लग : गरीबो को खुलेआम लूट रहा मारफेट अधिकारी

एंकर – मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मारफेट के माध्यम से गरीब किसानों को शासकीय उचित मूल्य में यूरिया खाद वितरण करने की व्यवस्था है पर इस व्यवस्था में कुछ अधिकारी अपनी जेब भरने के लिए गरीबो की जेब पर खुलेआम डाका डाल कर लूट रहे है मामला झाबुआ जिले के मेघनगर का है जहा के मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भंडारण केंद्र मेघनगर पर बैठा अधिकारी भूपेंद्र डुडवे अपनी जेब भरने के लिए गरीब किसानों से यूरिया खाद के सरकारी मूल्य 266 रुपये पचास पेसो की बजाय 270 रुपये वसूल रहा है किसी भी किसान को खुल्ले पैसे भी वापस नही देता है अगर आंकड़ा लगाया जाए तो रोजाना हजारो की काली कमाई कर रहा है लेकिन इस और किसी का ध्यान नही है जब इनके विभागीय अधिकारी से इस विषय मे चर्चा की गई तो साहब भी बातो को गोल गोल घुमाने में लगे रहे अब क्या इस खुली लूट पर जिला कलेक्टर अंकुश लगा पाएंगे

About The Author

By jansetu