काल के हाथों से बच्चे को निकाल कर नया जीवन देने वाली मां को प्रणाम।
प्रदेश के सीधी जिले में तेंदुए का एक किमी दूर पीछा कर मां अपने कलेजे के टुकड़े के लिए उससे भिड़ गईं।
मौत से टकराने का ये साहस ममता का ही अद्भुत स्वरूप है।
मां श्रीमती किरण बैगा का प्रदेशवासियों की तरफ से अभिनंदन।