भोपाल मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष हिंदूवादी नेता पवन सोलंकी जिन्होंने 5 जनवरी 2004 से समाज सेवा आंरभ की और 5 नवंबर 2021 तक हजारों गायों की जान बचाई पवन सोलंकी ने अभी तक भोपाल इंदौर उज्जैन देवास रतलाम नीमच मंदसौर सीहोर धार खरगोन अलीराजपुर बुरहानपुर जैसे अनेकों जिलों में बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए गौ माता के सींग पर लाल रेडियम लगाया था ताकि कोई बड़ा रोड़ हादसा ना हो इस लाल रेडियम से रात्रि में चल रहे वाहन चालक को दूर से ही पता चल जाता हैं की रोड़ स्थित गौ माता बैठी हुई हैं ।
हिन्दूसंगठन मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने महावीर जयंती के दिन एक महिला को बचाया जो कलेक्टर बंगले के बाहर आत्महत्या कर रहीं थी आपकों बता दें कि महिला अपने साथ हुई घटना के बारे मैं रिपोर्ट दर्ज कराने चार बार थाने गई लेकिन थाना दूसरा लगना बता कर महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं कि पवन सोलंकी ने तत्काल एसपी से बात कर महिला की तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराई मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कोरोना महामारी में बेहसहारा परिवारो को 10000 दस हजार खाने के पैकेट बाटे ग़रीब बच्चों में 4000 चार हज़ार किताबें बाटी हैं इंडिया बुल्स नामक कंपनी में 200 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी हुई थीं उन सभी पीड़ित महिलाओं की कलेक्टर आईजी से बात कर तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराई-एक्सीडेंट में घायल हुए उन सभी लोगों को पवन सोलंकी ने होस्पिटल पहुचाया
राखी दीवाली जैसे त्यौहारो पर मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हैं ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे पवन सोलंकी ने 15 साल की जनसेवा में कई मुख्य सचिव डीजीपी जैसे आईएएस आईपीएस अधिकारी का सम्मान भी किया है