आबकारी विभाग की टीम ने बदनावर में कार से अवैध शराब को जब्त किया है। आरोपी वाहन चालक ने विभाग की गाड़ी देखकर भागने की कोशिश की। लेकिन 2 किलोमीटर तक शराब से भरे हुई कार का पीछा कर आबकारी ने वाहन सहित शराब को जब्त कर लिया है। तेज गति में वाहन चलाने के दौरान आरोपी ने वाहन को सड़क से नीचे उतार दिया था। ऐसे में आबकारी टीम ने क्रेन बुलाई और वाहन को खींचकर बाहर निकलवाया।
सहायक आबकारी आयुक्त यशवंत धनोरे ने बताया कि महू-नीमच रोड से कार में अवैध शराब के परिवहन की सूचना प्राप्त मिली थी। जिसके बाद आबकारी का गश्त वाहन लगातार क्षेत्र में सर्चिंग कर रहा था। तभी कुछ देर बाद एक कार तेजी से निकली। जिसका आबकारी टीम ने पीछा किया तो आरोपी ने वंडर सीमेंट के आगे कार को सड़क के नीचे उतार दिया था। इस दौरान गाड़ी नीचे उतरने के बाद चालक भागने की कोशिश कर रहा था। जिसे दौड़ लगाकर आबकारी अधिकारी ने गिरफ्तार किया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीएस मीणा ने बताया कि कार के अंदर 23 पेटी देशी शराब थी, जिसे जब्त कर आरोपी सुनिल (26) को गिरफ्तार किया है। आरोपी गाड़ी को रतलाम से धार की ओर लेकर आ रहा था।