इंदौर कोर्ट में जजों द्वारा वकीलों से दुर्व्यवहार करने के मामले में विरोध शुरू हो गया है। बड़वानी अभिभाषक संघ ने सोमवार को एक दिवसीय हड़ताल की। संघ अध्यक्ष सोहनलाल पाटीदार ने कहा कि इंदौर में कुछ वकील साथियों के साथ जजों द्वारा दुर्व्यवहार की जानकारी मिली थी।

इंदौर के वकील साथी करीब 15 से कोर्ट का बहिष्कार कर रहे हैं। इसके बाद भी किसी जज ने मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इस कारण हमें संघ से एक दिवसीय हड़ताल करने के निर्देश मिले थे।

About The Author

By jansetu