जिले के राजगढ़ गांव में एक निजी स्कूल की बस पर बिजली का खंबा गिर गया। हादसे में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, शहर के राजेंद्र कॉलोनी में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक निजी स्कूल बस के सामने अचानक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने के चलते बस बिजली के खंबे से टकरा गई। और बिजली का खंबा बस पर गिर गया।
हादसे के बाद सभी बच्चों को बस से उतारा गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। रहवासियों का कहना है कि बिजली का खंबा पुराना और जर्जर हो गया था। जो किसी भी वक्त गिर सकता था। कई बार बिजली विभाग को इस बारे में जानकारी भी दी। लेकिन विभाग ने हमारी शिकायत को अनसुना कर दिया। जिस वजह से यह हादसा हो गाया।
प्रत्यक्षदर्शी सुनील बाफना ने बताया कि बच्चों को लेकर बस सड़क से गुजर रही थी। वहां पास में एक दूध वाला खड़ा था। जिसे बचाने के चलते ड्राइवर साइड से बस निकाल रहा था। जिसके चलते बस खंबे से टकरा गई और खंबा बस पर गिर गया। आसपास खड़े सभी लोगों ने बस से बच्चों को बाहर निकाला। जिससे समय रहते बड़ा हादसा होने से टल गया।