धार आज 24 दिसम्बर को धार में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के तत्वाधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया गया | आयोजन के मुख्य अतिथी अखिल भारती उपभोक्ता संगठन के राष्ट्रीय सचिव श्री अजय चौधरी , विशेष अतिथि श्री सुनील राठौर राष्ट्रीय संगठन सचिव थे कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष डाँ.अशोक शास्त्री ने की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाँ.अशोक शास्त्री ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे आनलाईन ठगी से कैसे बचाव हो इस पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को अपने उपभोक्ता अधिकार के संबंध जानकारी दी । मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय सचिव अजय चौधरी ने आज के उपभोक्तावाद पर प्रकाश डालते हुए उपभोक्ताओं को जागरूक रहकर काम करने की सलाह दी , इस अवसर पर विशेष अतिथि संगठन सचिव सुनील सिंह राठौर एवं सतीश वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया । संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी ने स्वागत भाषण देते हुए जिला उपभोक्ता की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष भर हुए कार्यक्रमों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया ।
प्रारंभ मे अतिथियों का स्वागत संगठन के सर्वश्री शैलेंद्र तिवारी , नवीन चौहान , धीरज , निलेश जोशी , विक्की जोशी , उमेश शर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे बडी संख्या मे जागरुक उपभोक्ताओं ने भाग लिया ।
संगठन के सबसे सक्रिय सदस्य श्री सतीश वर्मा की स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम के पश्चात् संगठन द्वारा गरीब झुग्गी बस्तियों मे जाकर वहां के रहवासियों को भी उनके उपभोक्ता अधिकारों के बारे मे जागरूक किया गया ।
अंत मे संगठन के जिला सचिव सुनील दौराया ने आभार व्यक्त किया ।
उक्त जानकारी शैलेंद्र तिवारी ने दी ।

About The Author

By jansetu