भगवान ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के आज गुरुवार के दर्शन। प्रात:कालीन मंगला आरती के बाद भगवान ओंकार महाराज का मनमोहक श्रृंगार किया गया। मां पार्वती के श्रृंगार दर्शन हुए। मंदिर पुजारियों ने बाबा ओंकार महाराज को दही-चावल का बाल भोग लगाया। मंदिर प्रशासन के मुताबिक, दर्शन व्यवस्था को लेकर फिलहाल कोई पाबंदिया नहीं है। श्रद्वालुगण गर्भगृह तक जाकर बाबा ओंकार को निहार कर, जल चढ़ाकर दर्शन कर रहे है।

मां पार्वती के अ
मां पार्वती के अ
भगवान ओंकार का मनमोहक श्रृंगार।
भगवान ओंकार का मनमोहक श्रृंगार।

About The Author

By jansetu