धार के सेंट टेरेसा कैंपस में स्थित,धार जिला राइफल एसोसिएशन में प्रशिक्षण लेकर राइफल शूटर अक्षत बावनिया ने कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास से पहली बार में ही राष्टीय स्तर कि प्रतियोगिता, 64th नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप , भोपाल में 10 मीटर रायफल में क्वालीफाई कर मध्य प्रदेश व धार जिले का नाम रोशन किया ,आगे इंडियन टीम के लिए प्रयास करेगा ,इस अवसर पर प्रशिक्षक शाहिद खान ने कहा कि कठोर परिश्रम और पक्के इरादे से बहुत ही कम समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना और देश का नाम रोशन कर सकते है जिसके लिए हमारी संस्था हमेशा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए तत्पर रहती है Iइस उपलब्धि पर परिजनों और धार जिले के सभी खेल प्रेमियों ने अक्षत बावनिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दी I

About The Author

By jansetu