NCB ने बरामद किया 111 किलो से ज्यादा ड्रग्स, अब मध्य प्रदेश के कई इलाकों में जारी है छापेमारी…
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में मुंबई एनसीबी ने छापामारी करने के बाद अब मध्य प्रदेश में छापेमारी की कार्रवाई की है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मध्य प्रदेश के कई इलाकों में रेड की है. मुंबई एनसीबी के अधिकारियों ने टीम की कार्रवाई की जानकारी दी. इससे पहले महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में मुंबई एनसीबी ने छापामारी की. एनसीबी ने छापेमारी में एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.
नांदेड़, जालना और औरंगाबाद जिलों में सोमवार की रात से शुरू हुई छापेमारी में अब तक कुल सौ किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया है. वहीं, इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.खबर लिखे जाने तक छापामारी अभियान जारी थी.
पॉपी स्ट्रॉ पीसने और नोट गिनने की मशीन भी बरामद
एनसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीबी मुंबई ने कामथा, नांदेड़ में एक ऑपरेशन को अंजाम दिया और कुल 111 किलोग्राम पॉपी स्ट्रॉ, 1.4 किलोग्राम अफीम, 1.55 लाख रुपए नकद के साथ-साथ पॉपी स्ट्रॉ पीसने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 2 मशीनों, और नोट गिनने की मशीन भी जब्त की.
जानकारी के मुताबिक एनसीबी मुंबई की ये रेड कल यानी सोमवार को शुरू हुई थी और ये सोमवार को भी जारी है. इस बड़े ऑपरेशन के तहत एनसीबी ने ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ तो किया ही है, साथ ही तीन लोगों की गिरफ्तारी भी इस दौरान की गई है.
जलगांव से भी जब्त किया गया था 1500 किलो गांजा
बता दें कि इससे पहले मुंबई के जलगांव जिले में एरंडोल के पास मुंबई एनसीबी की टीम ने 1500 किलोग्राम गांजा जब्त करने के साथ दो संदिग्धों को हिरासत में ली थी. छानबीन में पता चला था कि यह गांजा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से लाया जा रहा था. हालांकि, यह पता नहीं चल सका कि इस खेप को कहां पहुंचाया जा रहा था. साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया है कि इस गिरोह में कौन लोग शामिल हैं और इसका तार कहां से जुड़ा है.
मुम्बई से ग्लोबल इंडिया टीवी के लिये रोहित जायसवाल की रिपोर्ट