पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 14.11.2021 से 21.11.2021 तक की अवधि के दौरान वरिष्ठ नागरिक सप्ताह अभियान के माध्यम से सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना काउंसलिग करना व्यक्तिगत मामलो मे हर संभव मदद करना एवं सीनियर सिटीजन के प्रति जागरूकता लाने हेतु निर्देशित किया गया था इस संबध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रतापसिह एवं अति.पु.अ.महोदय धार श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा जिले के सभी अनुभाग मुख्यालयो पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

उपरोक्त वरिष्ठ नागरिक सप्ताह अभियान के दौरान दिनांक 18.11.2021 को थाना कानवन पर श्रीमान एस.डी.ओ.पी महोदय अनुभाग बदनावर श्री देवेन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी थाना कानवन दीपकसिह चौहान द्वारा थाना कानवन पर सीनियर सिटीजन कि समस्या के समाधान हेतु शिविर रखा गया जिसमे आवेदक राधाकिशन पिता रूपा जी जाति गारी उम्र 94 साल निवासी मनासा के द्वारा थाना कानवन पर आवेदन दिया गया कि उसके पुत्र मदन पिता राधाकिशन व पोता निलेश पिता मदन गारी निवासीगण मनासा द्वारा जमीन मे हिस्सा लेने कि बात को लेकर विवाद करते है जबकि मेरे द्वारा अपने पुत्र मदन के हिस्से मे आई जमीन को दे दिया गया है जिस पर दोनो पक्षो को थाने पर बुलाकर आवेदक कि समस्या का समाधान किया गया। पारिवारिक विवाद होने से दोनो पक्षो को समझाया गया जिस पर अनावेदक ने अपने वृध्द पिता से माफी मांगी और पिता ने माफ कर दिया।

आवेदिका भागवंताबाई पति स्व.भंवरलाल उम्र 60 साल निवास कडोदकला द्वारा थाने पर आवेदन किया गया कि उसके खेत पडोसी बाबूलाल पिता नारायण जाति जाट निवासी भोपावली व उसके जैठ कैलाश पिता पन्नालाल जाति हरिजन निवासी कडोदकला ने मेरे खेत पर जोतने आये ट्रेक्टर ड्रायवर सुरेश को खेत जोतन से मना किया जिसके बाद ड्रायवर द्वारा खेत नही जोता गया।

उक्त आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुये आवेदिका व अनावेदगणो दोनो पक्षो को थाने पर बुलाया गया। अनावेदक द्वारा बताया गया कि हमने ट्रेक्टर ड्रायवर सुरेश को भागवंताबाई का खेत जोतने से मना नही किया उसने अपने मालिक का फोन आने पर खेत नही जोता। दोनो पक्षो को समझाया गया व आवेदिका भागवंताबाई को बताया गया कि आप अपना खेत जुतवाले।

By jansetu