किसान ज्ञापन देते हुए

आज दिनांक 23/11/2021 दिन मंगलवार को बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट सत्येंद्र प्रकाश खरे ,नीरज कुमार यादव उर्फ राजा भैया युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसीलदार पलेरा अवंतिका तिवारी को कलेक्टर महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में कहा गया कि जबसे तहसीलदार अवंतिका तिवारी जी पलेरा में पदस्थ हुई है तो वह कार्य कालीन समय मैं न्यायालय में कभी नहीं बैठती हैं एवं दिनभर किसान बैठे रहते हैं एवं शाम के समय किसान बिना पेसी के घर वापस चले जाते हैं, एवं तहसील कार्यालय में चौकीदारों एवं चपरासियों द्वारा बाबू गिरी की जा रही है जिससे भ्रष्टाचारी बढ़ रही है अगर किसी किसान को नकल प्राप्त करनी हो तो नकल विभाग में पदस्थ चौकीदार बिना पैसे के नकल नहीं देता है तहसील पलेरा में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है एवं वही ग्राम पंचायत बखतपुरा में पदस्थ हल्का पटवारी श्रीमती साधना सिंह द्वारा रजौले प्रजापति निवासी बखतपुरा किसान से नामांतरण हेतु ₹3000 की रुपए की रिश्वत मैडम द्वारा ली गई है एवं ₹5000 की और मांग कर रही है किसान ने कहा कि मैडम मेरे पैसे वापस कर दीजिए मुझे काम नहीं कराना है तो साधना सिंह पटवारी सिंह द्वारा किसान से कहा जाता है हम आपके पैसे वापस नहीं करेंगे एवं हम आपको हरिजन एक्ट लगा देंगे बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यदि कलेक्टर महोदय टीकमगढ़ के द्वारा 7 दिन के अंदर आराधना सिंह पटवारी को हल्का बखतपुरा से नहीं हटाया जाता है तो बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन देते समय जमकर नारेबाजी की गई रिश्वतखोर दलालों को जूता मारो सालों को , किसान अन्नदाता है फिर भी मारा जाता है , किसान एकता जिंदाबाद , जय जवान जय किसान जय बुंदेलखंड , जो अधिकारी गुंडा है हाथ में जूता डंडा है , जो अधिकारी न्यायी है वही हमारा भाई है, ज्ञापन देने में मुख्य रूप से ठाकुर दास अहिरवार तहसील अध्यक्ष पलेरा, मनमोहन चढ़ार तहसील उपाध्यक्ष पलेरा, ब्लॉक मीडिया प्रभारी मनीष यादव एडवोकेट गिरजा प्रसाद यादव ओबीसी महासभा ब्लॉक अध्यक्ष पलेरा, प्रभु दयाल रैकवार, सुनील यादव, अनिल रैकवार, नरेश यादव, इंद्रपाल पाल, नरेंद्र राय, घनेंद्र यादव,किदारी यादव, मोंटी यादव, रानू खान, आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे

About The Author

By jansetu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *