बासवी गांव सूने मकान में चोरों ने धावा बोला। परिवार तीन दिनों से उज्जैन में था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने मेनगेट का नकुचा उखाड़कर चाेरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर अलमारी में रखे हुए सोने, चांदी के आभूषण सहित नकदी चोरी करके ले गए। परिवार शुक्रवार को घर लौटा तो चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
भारत पिता गंगाराम ने बताया कि बेटी को हॉस्टल छोड़ने के लिए 17 नवंबर को उज्जैन गए थे। सुबह पड़ोसी का फोन आया कि आपके घर का ताला और नकूचा टूटा हुआ है। इसके बाद घर लौटे तो अलमारी में रखा हुआ सोने का मंगलसूत्र, चांदी के आभूषण के साथ ही 60 हजार रुपए नकदी चोरी हो गए थे।
इधर, धामनोद के समीप सिरसोदिया गांव में भी 15 नवंबर को चोरी की वारदात हुई थी, यहां पर भी बदमाश परिवार की मौजूदगी में बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मचारी के घर में घुसे थे। एक सप्ताह के अंदर ही दो चोरी की वारदाते होने के बाद पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि ग्राम बासवी में चोरी की वारदात हुई हैं, पीडित भारत दोपहर में थाने पर आए थे। मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।