उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बीते दिनों नगर में घूमकर दुकानों संचालकों को वैक्सीनेशन कराने की समझाइश दी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न दुकानों का निरीक्षण कर दुकान संचालक से वैक्सीनेशन होने का प्रमाण-पत्र मांगा।
वहीं कुछ व्यापारी ऐसे मिले जिन्होंने अभी तक कोविड का द्वितीय डोज अभी तक नहीं लगवाया, जिनकी दुकान बंद कराते हुए वैक्सीनेशन कराने के बाद ही दुकान खोलने की समझाइश दी। इस दौरान कलेक्टर ने बस स्टैंड , जय स्तंभ सहित अन्य दुकानों का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन होने संबंधी प्रमाण-पत्र की जांच की।
कलेक्टर ने कहा कि कोविड 19 से बचने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। इसलिए जरूरी है कि अपनी, परिवार, समाज तथा जिले की सुरक्षा की सुरक्षा के लिए आप स्वयं तो टीकाकरण कराएं। साथ ही अपने परिजनों, आस-पड़ोस के लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान अन्य शासकीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।