आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा परिवहन करते इंनोवा कार को हाईवे पर पकड़ा, 522 लीटर अवैध मदिरा जप्त
(अमन वर्मा महेश्वर)
लोकसभा उपनिर्वाचन के मद्देनजर खरगोन जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेक्टर जिला-खरगोन श्रीमती अनुग्रहा पी.के आदेश तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशानुसार जिले के वृत्त महेश्वर एवं कसरावद के संयुक्त आबकारी दल द्वारा आज सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री बसंत कुमार भीटे के नेतृत्व में जुलवानिया की ओर से इंनोवा कार क्र. MP.09.LK.0110 से अवैध मदिरा परिवहन की मुखबिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ए. बी. रोड पर नाकेबंदी की गई। उक्त इंनोवा कार आती दिखाई देने पर उसे रोकने का संकेत देने पर कार चालक द्वारा न रोकते हुए इंदौर की और वाहन को तेज गति से भागते हुए निकला, जिसका पीछा आबकारी टीम द्वारा किया गया । तत्समय उक्त इंनोवा कार का टायर फटने से असंतुलित होकर रुक गया । इस दौरान कार चालक व कार में सवार अन्य व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेकर मौके पर कार छोड़कर फरार हो गये। उक्त वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर गत्ते की 29 पेटियों में देशी प्लेन मदिरा व 29 पेटियों में देशी मसाला मदिरा के लेबल लगे पाव बरामद हुए । गणना करने पर कुल 1450 पाव देशी मदिरा प्लेन व 1450 पाव देशी मदिरा मसाला होकर कुल 522 बल्क लीटर अवैध देशी मदिरा बरामद होने पर फरार आरोपियों के विरुद्ध वृत्त प्रभारी मोहनलाल भायल,आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा म.प्र.आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया व फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जब्त मदिरा की जांच करने पर मदिरा पर जिला बड़वानी प्रदाय क्षेत्र के लेबल चस्पा होना पाया ।
जब्त मदिरा व वाहन का अनुमानित मूल्य दस लाख चालीस हज़ार रुपये है ।
उक्त कार्यवाही में देवराज नगीना, आबकारी उपनिरीक्षक व दोनो वृत्त के आबकारी आरक्षकों का विशेष सराहनीय योगदान रहा।