सुप्रसिद्ध कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर जी आज पन्ना में
भगवान श्री जुगल किशोर के दर्शन कर भक्तों से करेंगे मुलाकात
पन्ना के ऐतिहासिक श्री जुगल किशोर जी मंदिर का संबंध ब्रजभूमि से बहुत गहरा और पुराना है वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथा वाचक एवं अपनी भागवत कथाओं से देश-दुनिया को प्रभावित करने वाले मशहूर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज पन्ना पहुंच रहे हैं वह श्री जुगल किशोर जी मंदिर मैं दर्शन और पूजा करेंगे उनके साथ बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज भी पन्ना आ रहे हैं उनके कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उनके शिष्य नरेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज बागेश्वर दिखाओ सरकार धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के साथ 8 सितंबर को पन्ना आ रहे हैं वे 5:00 बजे पन्ना पहुंचेंगे 5:30 बजे से होटल सान्वी लैंड मार्क में धर्म प्रेमी जनता श्रद्धालु भक्तों एवं शिष्यों से मुलाकात करेंगे
अद्भुत कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी की बुंदेलखंड की यह पहली यात्रा है बे पन्ना के आराध्य देव श्री जुगल किशोर जी के दर्शन करने पधार रहे हैं और पन्ना पहली बार आगमन हो रहा है इस कारण उनके अनुयाई भक्तों ने महाराज जी के आगमन की तैयारी शुरू कर दी है नरेंद्र शुक्ला ने बताया कि महाराज जी के आगमन पर पन्ना के प्रवेश द्वार में स्वागत किया जाएगा और वहां से महाराज जी शहर में प्रमुख स्थानों से होते हुए मंदिर पहुंचेंगे धर्म प्रेमी जनता से महाराज जी के आशीर्वचन में शामिल होने की अपील की गई है