लोकायुक्त पुलिस इंदौर की ट्रैप कार्यवाही

आवेदक श्री वेलसिह पलासिया पिता श्री वेस्ता पलासिया, उम्र-51 वर्ष, शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा रामा जिला झाबुआ

आरोपी :_ डी.आर.सरोठिया पिता स्व.श्री सिद्धनाथ सरोठिया उम्र- 59 वर्ष, जनरल मैनेजर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ

विवरण,:_आवेदक वेल सिंह पलासिया दिनांक 02-09-2021 को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर, शिकायत की थी कि आरोपी डी आर सारोठिया द्वारा आवेदक की रामा ब्रांच के अधीन आने वाली तीन सोसायटी (कालीदेवी, माछलिया, उमरकोट) के करीब 180 हितग्राहियों को फसल बीमा राशि स्वीकृत हेतु पोर्टल पर इंट्री के लिए तथा शेष 137 सदस्यों की ऑनलाइन एंट्री करने के एवज ₹3,00,000/- रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें से 1,50,000/- रु. रिश्वत के आरोपी ने आवेदक पर दबाव बनाकर पूर्व में दिनांक 19.08.2021 को प्राप्त कर लिए थे, शेष रिश्वत राशि 1,50,000/- रुपए की मांग आवेदक से की जा रही है, शिकायत की तस्दीक उपरांत ट्रेप का आयोजन किया गया। आज दिनांक 04-09-2021 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के परिसर में स्थित आरोपी के शासकीय निवास के अंदर, आरोपी जनरल मैनेजर डी आर सारोठिया को आवेदक से 1,50,000/-रु.(एक लाख पचास हजार रुपये) रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा-7, के अंतर्गत अपराध पंजीबद्घ कर, मौंके की कार्यवाही अभी जारी है।

By jansetu