इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में खुद को गृहमंत्री का दामाद बताने वाले युवक पर पुलिस ने FIR है। युवक मंदिर खुलने से पहले मंदिर में प्रवेश करना चाहता था। गार्ड ने उसे रोका। विवाद की स्थिति बनने पर युवक को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक घटना बुधवार सुबह 5:00 बजे की है। जब एक युवक कार से उतरा। मंदिर में प्रवेश के लिए गार्ड से जद्दोजहद करने लगा। गार्ड ने युवक को बताया कि मंदिर खुलने का समय सुबह 6:00 बजे है। उससे पहले मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकते। कहासुनी के दौरान विवाद की स्थिति भी बन गई। इसके बाद मंदिर प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। युवक का नाम अतुल तिवारी निवासी मथुरा कॉलोनी इंदौर का बताया जा रहा है। वह खुद को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का रिश्तेदार बता रहा था।

इसकी जानकारी थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद व्यक्ति की पहचान की गई। पता चला कि उसने अपनी पहचान गलत बताई थी। अतुल तिवारी पर केस दर्ज किया गया है।

About The Author

By jansetu