अवैध शराब तस्करी करने वाले आदतन अपराधी को पन्ना पुलिस ने अवैध कट्टा सहित किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीधर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब बनाने , परिवहन करने एवं बेचने वालो तथा अवैध शस्त्र रखनेवालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना श्री बहादुर सिह बरीबा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेंद्र नगर उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जो थाना प्रभारी देवेंद्र नगर को मुखबिर द्वारा अवैध शराब के संबंध में सूचना प्राप्त हुई मुखबिर सूचना को आधार मानकर थाना प्रभारी देवेंद्र नगर द्वारा मुखबिर के बताए स्थान कटुवा नरवा के सामने ग्राम करहिया मोड़ मे पुलिस बल के साथ पहुंच कर एक व्यक्ति को सफेद रंग की कार मे आता देख कार रोककर पुलिस टीम द्वारा तलाशी लिए जाने पर सफेद रंग की इंडिगो कार क्र. MP09TA8194 में अवैध अंग्रेजी गोवा की शराब 11 कार्टून, तथा 1 बोरी में कुल 650 क्वार्टर कुल मात्रा 117 लीटर कुल कीमती 97500 रु. की रखे होना पाया गया, इतनी ज्यादा मात्रा में शराब पाए जाने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपने पास कार के सीट के नीचे कट्टा छिपाकर रखना बताया जो पुलिस द्वारा उक्त शराब, सफेद रंग की इंडिगो कार क्र. MP09TA8194 कीमती करीब 400000 रु. एवं 315 बोर का देशी कट्टा एवं कारतूस कीमती करीब 5200 रु का जप्त किया किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना देवेंद्र नगर में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध क्र. 386/2021 एवं आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्र. 387/2021 पंजीबद्ध किया गया । आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में शराब तस्करी एवं मारपीट के अपराध थाना में पंजीबद्ध हो चुके है, वर्तमान में आरोपी उक्त पत्रकारिता का आड़ लेकर अवैध शराब तस्करी में संलिप्त था ।
जप्त सामग्री –
- अवैध अंग्रेजी गोवा की शराब 11 कार्टून प्रत्येक कार्टून में 50 – 50 क्वार्टर, तथा 1 बोरी जिसमें 100 क्वार्टर कुल 650 क्वार्टर कुल मात्रा 117 लीटर कुल कीमती 97500 रु.
- एक अदद 315 बोर का देशी कट्टा कीमती 5000 रु एवं एक नग जिन्दा कारतूस कीमती 200 रु कुल कीमती 5200 रु.
- सफेद रंग की इंडिगो कार क्र. MP09TA8194 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीब 400000 रु.उक्त कार्यवाही में उप निरी अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर, उपनिरी शक्ति प्रकाश पाण्डेय, उपनिरी गणेश प्रसाद तिवारी, जया सोनी, सउनि मान सिह, प्र.आर. राजेन्द्र सिंह, बाबूलाल प्रजापति, पुष्पराज सिंह, आरक्षक दिलीप शर्मा, भरत पाण्डेय, सत्यबीर सिह, अमर सिंह, संजय सिंह, आदित्य कुशवाहा, राजेश प्रजापति, वीनस पाण्डेय, दिव्या सिंह, चालक आरक्षक प्रमोद की सराहनीय भूमिका रही ।